Apr 05 2025 / 12:01 AM

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में सिंगर एकॉन ने बांधा समा, ‘छम्मक छल्लो’ गाने पर झूमे सलमान-शाहरुख

मुंबई। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का तीन दिवसीय प्री-वेडिंग इवेंट अब खत्म हो गया है। बता दें कि प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1 मार्च 2024 को गुजरात के जामनगर में शुरू हुआ था। इसमें देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी को खूब सराहना मिली।

इस जश्न की तस्वीरें और वीडियो धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। पॉपुलर सिंगर एकॉन आखिरी दिन के म्यूजिकल गेस्ट में से एक थे, और सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने सितारों से सजे प्रदर्शन का एक वीडियो साझा किया, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान रा.वन ट्रैक छम्मक छल्लो पर मंच पर जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में एकॉन भीड़ के साथ छम्मक छल्लो गाते नजर आए, लेकिन ढोल की थाप के साथ। मंच पर उनके साथ कई सितारे शामिल हुए, जिनमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट भी शामिल थे। गाते समय उन्होंने ऊर्जावान प्रदर्शन को अपने फोन से रिकॉर्ड किया। शाहरुख खान को बेटी सुहाना खान के साथ गाने पर थिरकते देखा गया, जबकि पत्नी गौरी खान उनके साथ डांस कर रही थीं। सलमान खान भी स्टेज पर डांस करते नजर आए और कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराए। होने वाली दुल्हन राधिका ने भी एकॉन के साथ थिरकाया।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एकॉन ने कैप्शन में लिखा, साल की सबसे बेहतरीन प्री वेडिंग पार्टी। भारत में अपने सबसे बड़े रिकॉर्ड का प्रदर्शन करने के लिए अपने पूरे भारतीय परिवार को मंच पर लाना पड़ा। शाहरुख खान और सलमान खान, दूल्हा-दुल्हन अनंत और राधिका। प्री वेडिंग की अंतिम रात जामनगर में कई मेहमानों ने प्रस्तुति दी। गायक अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और लकी अली ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी।

Share With

मध्यप्रदेश