सिद्धू के बयान पर माफी मांगें सोनिया गांधी: भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने करतारपुर कॉरिडोर पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने रविवार को कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर पाकिस्तान के मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई है।
बता दें कि सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा था कि इमरान खान ने इसकी पहल करके इतिहास रच दिया है और सिखों का दिल जीत लिया है। संबित पात्रा ने कहा कि सोनिया गांधी को सिद्धू के बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर और अयोध्या फैसले के ऊपर कांग्रेस ने पाखंड उजागर कर दिया है। पहले सिद्धू ने करतारपुर जाकर इमरान की तारीफ की और दूसरी ओर कांग्रेस के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अपमान किया।