हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

नई दिल्ली। दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में पिछले दो दिनों से फैली हिंसा को रोकने के दौरान जान गंवाने वाले हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को मंगलवार को किंग्सवे कैंप स्थित पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले इस वीर सिपाही को श्रद्धांजलि देने खुद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक पहुंचे। इसके अलावा गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और उपराज्यपाल अनिल बैजल भी पुलिस लाइन पहुंचे और हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस के तमाम सीनियर ऑफिसर भी रतन लाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सोमवार को गोकुलपुरी इलाके में उग्र भीड़ को शांत कराने के दौरान हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की जान चली गई थी। मालूम हो कि दिल्ली हिंसा में अब तक हेड कॉन्स्टेबल सहित नौ लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा शाहदरा के डीसीपी अमित कुमार और करीब 16 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं।