Apr 21 2025 / 5:12 AM

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई। हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार टूट गए। कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 67 अंकों की तेजी के साथ 41,324.04 पर खुला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 202 अंकों की गिरावट के साथ 41,055.69 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 67 अंकों की गिरावट के साथ 12,045.80 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी की तेजी के साथ सुबह 12,131 पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें भी गिरावट आ गई। इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा।

एनएसई के 832 शेयरों में तेजी और 1684 में गिरावट आई। गिरने वाले प्रमुख शेयरों में यस बैंक, कोल इंडिया, गेल, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प और बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में टाइटन कंपनी, नेस्ले, टीसीएस, टाटा स्टील और वेदांता शामिल रहे। पीएसयू बैंक में 3 फीसदी की गिरावट आई, जबकि मेटल, फार्मा, इन्फ्रा और एनर्जी सेक्टर में 1-1 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1-1 फीसदी की गिरावट आई।

Share With

मध्यप्रदेश