बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 136 अंकों की तेजी के साथ 39,872 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 46 अंकों की बढ़त रही और यह 11,707 पर रहा।
इससे पहले कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सुबह 9.34 बजे सेंसेक्स 138 अंकों की गिरावट के साथ 39,577 पर रहा, वहीं निफ्टी में 106 अंकों की कमी के साथ 11,555 पर ट्रेडिंग हुई।
इससे पहले बजट वाले दिन यानी शनिवार को शेयर बाजार खुला था और बेहद उत्सुकता से बजट का इंतजार कर रहे शेयर बाजारों ने बजट पर बेहद ठंडी प्रतिक्रिया दी थी। उस दिन इंट्रा-डे में 1,275 अंकों तक टूट चुका बीएसई-सेंसेक्स आखिरी वक्त में थोड़े सुधार के बावजूद 987.96 अंकों की गिरावट टाल नहीं पाया था।
कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 39,735.53 के स्तर के साथ 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बंद हुआ था। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 300.25 अंक लुढ़क गया था। तीव्र गिरावट के चलते बीएसई के निवेशकों को करीब 3.46 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा था।