बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुबंई। शेयर बाजार में बुधवार को भी तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स 353 अंक चढ़कर 41,142 पर बंद हुई। वहीं निफ्टी भी 12 हजार हो गया। यह 109 अंक की तेजी के साथ 12,089 पर बंद हुआ। इससे सुबह 9.50 बजे सेंसेक्स 80 अंकों की तेजी के साथ 40,864 पर रहा, वहीं निफ्टी में 20 अंकों की बढ़त के साथ 11,999 पर ट्रेडिंग हुई।
इससे पहले शेयर बाजारों के लिए मंगलवार का दिन चार महीनों में सबसे अच्छा साबित हुआ था। इस दौरान बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 917.07 अंकों की भारी वृद्धि हुई थी। कारोबार समाप्ति की घंटी बजने के समय यह 40,789.38 के स्तर पर था। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 271.75 अंक का उछाल दर्ज करने में सफल रहा था।