Apr 21 2025 / 1:00 AM

करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन में पाकिस्‍तान जाएंगे सनी देओल

गुरदासपुर। करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए जाने वाले पहले जत्थे में गुरदासपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल भी शामिल होंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को इस बारे में बताया कि सनी देओल करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पाकिस्तान जाने वाले पहले आधिकारिक जत्थे में शामिल होंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, करतारपुर जाने वाले पहले जत्थे में कुल 670 लोग शामिल होंगे। सनी देओल ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गुरदासपुर उनका क्षेत्र है और उनका घर भी है। ऐसे में अगर वह पाकिस्तान नहीं जाएंगे तो कौन जाएगा? करतारपुर जाने वाले जत्थे में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत उनकी पूरी कैबिनेट मौजूद होगी।

बता दें कि 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा। पाकिस्‍तान ने इसके लिए कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भी निमंत्रण भेजा है, जिसे उन्‍होंने स्‍वीकार कर लिया है। पाकिस्तान ने सिद्धू को वीजा देते हुए करतारपुर आने की अनुमति भी दे दी है। इसके अलावा भारत की ओर से भी सिद्धू को पाकिस्तान जाने की राजनीतिक मंजूरी दी गई है।

Share With

मध्यप्रदेश