अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस बार भी अक्षय कुमार अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्म में चार चांद लगाने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं, हर बार की तरह फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी ‘सूर्यवंशी’ में कमाल का एक्शन डाला है। खास बात तो यह है कि ‘सूर्यवंशी’ के ट्रेलर में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के साथ-साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने न केवल फिल्म में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया, बल्कि फैंस की एक्साइटमेंट भी दोगुना कर दिया है।
अक्षय कुमार के इस ट्रेलर में मुंबई में हुए अब तक के आतंकी हमलों का जिक्र किया गया है, साथ ही लश्कर से भी जुड़ी कई बातें फिल्म में हैं। अक्षय कुमार के इस ट्रेलर में तीनों ही सुपरस्टार धमाकेदार एक्शन करते नजर आते हैं। खासकर तीनों सुपरस्टार की एंट्री ने ही ट्रेलर में सबका खूब ध्यान खींचा है। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ पहले 27 मार्च को रिलीज होने वाली थी, हालांकि, अब यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी।