Apr 12 2025 / 12:50 PM

टी-20: बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराया

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तहत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

मेजबानों से जीत के लिए मिल 149 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन इसके बाद सौम्य सरकार और मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश की उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन इसके बावजूद 17 ओवर की समाप्ति के बाद पलड़ा भारत की ओर झुकता दिखाई पड़ रहा था। यहां से बांग्लादेश को जीतने के लिए आखिरी 3 ओवरों में 35 रन की दरकार थी।

मैच के बाद रोहित ने कहा, बांग्लादेश ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने शुरू से ही हमें दबाव में रखा। इस स्कोर को डिफेंड किया जा सकता था, लेकिन हमने फील्डिंग में गलतियां की। युवा खिलाड़ी इससे सिखेंगे। हमें सही निर्णय लेना होगा। बल्लेबाजी में हमने ठीक स्कोर किया, लेकिन फील्डिंग में बेहतर साबित नहीं हुए। चहल को टीम में रखने के सवाल पर उन्होंने कहा, हम हमेशा चहल को टी-20 टीम में रखना चाहते हैं। हमें पता है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं।

Share With

मध्यप्रदेश