Apr 20 2025 / 4:10 PM

टी-20: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले टी-20 के रोमांचक मुकाबले में एक रन से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ईस्ट इंग्लैंड के बफेलो पार्क में बुधवार को खेल गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 177 रन बनाए। जबकि इंग्लैंड टीम 9 विकेट पर 176 रन ही बना सकी।

आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 7 रन बनाने थे। तभी लुंगी एनजिडी के 2 विकेट और एक रनआउट ने द. अफ्रीका को मैच में जिताया दिया। इसके लिए एनजिडी को मैच ऑफ द मैच चुना गया। लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड का 18 ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 155 रन था।

जीत के लिए 12 गेंद पर 23 रन चाहिए थे। तभी इयॉन मोर्गन ने 2 चौके और एक छक्का लगाकर मैच जीत के करीब ला दिया। अब टीम को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे। इसी दौरान एनगिडी ने 5 रन देकर 2 खिलाड़ियों मोइन अली (5 रन) और टॉम करन (2 रन) को पवेलियन भेजा और टीम को जीत दिलाई। इस ओवर में आदिल राशिद 1 रन बनाकर रनआउट हुए।

Share With

मध्यप्रदेश