तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का डायरेक्शन ‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने किया है। जिसमें तापसी पन्नू का दमदार रोल नजर आ रहा है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला रिश्ते को बचाने और बनाये रखने के लिए सब कुछ सहती जाती है। तापसी कहती है अगर कुछ जोड़कर रखना पड़े तो समझो सब कुछ टूट चुका है। फिल्म ‘थप्पड़’ का ट्रेलर महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा पर आधारित है। फिल्म ‘थप्पड़’ 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
तापसी पन्नू ने ‘थप्पड़’ के ट्रेलर वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है- हां बस एक थप्पड़.. पर नहीं मार सकता। इस फिल्म के द्वारा एक गंभीर मुद्दे को उठाने का प्रयास किया गया है।