Apr 12 2025 / 11:34 AM

दिल्ली हिंसा: आईबी कांस्टेबल की हत्या का आरोपी ताहिर हुसैन गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा के दौरान आईबी कांस्टेबल अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में फरार चल रहे आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह कोर्ट में जमानत याचिका डालने के लिए पहुंचा था जहां दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

ताहिर हुसैन ने पहले एक टीवी चैनल पर कहा कि मुझे अपने देश के कानून पर विश्वास है। मैं बेकसूर हूं और हर किसी टेस्ट के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं नारको टेस्ट के लिए तैयार हूं मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मुझे एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने षड्यंत्र में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का नाम भी लिया है।

ताहिर ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और मैं बेकसूर साबित होंगा। मैं खुद दंगा पीड़ित हूं। मुझे पुलिस ने रेस्क्यू किया है। ताहिर ने कहा कि इतने दिनों तक उनका परिवार के साथ किसी भी तरह का संपर्क नहीं था। उन्हें अपने परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ताहिर ने कहा, मुझे देश के कानून पर भरोसा है। मैं निर्दोष साबित होऊंगा, यह मुझे पूरा यकीन है।

बता दें कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के दौरान ताहिर के घर का एक विडियो सामने आया था। इसमें उनकी छत से पेट्रोल बम फेंके जा रहे, पत्थरबाजी हो रही थी। बाद में पुलिस को उनके घर से भारी मात्रा में पत्थर, पेट्रोल बम और गुलेल बरामद की गई थीं।

Share With

मध्यप्रदेश