आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’ का गाना ‘डोंट बी शाय’ रिलीज

मुंबई। आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की आगामी फिल्म ‘बाला’ का नया गाना ‘डोंट बी शाय’ आज रिलीज हो गया है। बता दें इससे पहले फिल्म के गाने का टीजर वीडियो रिलीज किया गया था। दिनेश विजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बाला’ में आयुष्मान खुराना एक ऐसे लड़के का रोल निभा रहे हैं। जिसके बाल जवानी में ही उड़ जाते हैं। फिल्म बाला 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
बता दें, बाला में आयुष्मान खुराना के अलावा सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी, सीमा पहवा भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की फिल्म बाला को अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना इस फिल्म में गंजे के भूमिका में दिखाई देंगे तो वहीं भूमि पेडनेकर एक छोटे शहर की सांवली लड़की की भूमिका में नजर आएंगी।