Apr 21 2025 / 8:34 AM

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मची भगदड़, 1100 नेताओं ने छोड़ी पार्टी, थामा बीजेपी का दामन

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेसियों का लगातार पार्टी से होता मोहभंग कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। ऐसा कोई हफ्ता नहीं जा रहा जब कांग्रेस से कोई नेता बीजेपी में नहीं जा रहा हो। आज सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने इछावर विधानसभा क्षेत्र के 1100 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा कार्यकर्ताओं को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाई।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा संसदीय क्षेत्र के इछावर विधानसभा के ग्राम भाऊखेड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान इछावर विधायक व प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी शामिल थे। कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का लाड़ली बहनों ने स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 400 पार का नारा दिया साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मध्य प्रदेश की 29 की 29 लोकसभा सीटें जीतकर उपहार स्वरूप देना है।

इछावर विधानसभा के ग्राम भाऊखेड़ी पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर में प्रसिद्ध भाऊखेड़ी की मावा बाटी का स्वाद भी चखा। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ मावा बाटी खाई। बता दें भाऊखेड़ी की रस मलाई और मावा बाटी पूरे प्रदेश भर में काफी प्रसिद्ध है।

Share With

मध्यप्रदेश