May 21 2025 / 12:39 AM

दुनिया के इस हिस्से से घट जाएगी मुसलमानों की आबादी, रिसर्च में हुआ खुलासा

Muslim Population Declining: दुनियाभर में इस समय मुसलमानों की काफी आबादी है, हालांकि हाल ही में सामने आई एक रिसर्च में बताया गया है कि दुनिया के इस हिस्से में मुसलमानों की आबादी कम होने वाली है. 

प्यू रिसर्च सेंटर’ ने विश्व की आबादी और धार्मिक विविधता को लेकर ‘द फ्यूचर ऑफ वर्ल्ड रिलीजन’ नाम से एक रिसर्च पेश की है. इस रिसर्च में साल 2050 तक धर्म के आधार पर जनसंख्या में होने वाले बदलावों का विश्लेषण किया गया है.  

रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर इस्लाम धर्म काफी तेजी से फैलेगा, हालांकि एक ऐसा इलाका है, जहां मुसलमानों की आबादी में गिरावट देखी जाएगी. रिसर्च के मुताबिक वो क्षेत्र एशिया-पैसिफिक रिजन है.    

रिसर्च के अनुसार साल 2010 तक एशिया-पैसिफिक रिजन में मुसलमानों की आबादी 61.7 प्रतिशत थी, जो साल 2050 में घटकर 52.8 प्रतिशत हो जाएगी. धर्मांतरण, शहरीकरण और फर्टिलिटी रेट में गिरावट जैसे सामाजिक और आर्थिक कारणों से ऐसा होगा.

रिसर्च में यह भी बताया गया है कि भारत में मुसलमानों की जनसंख्या काफी बढ़ रही है. वहीं मुस्लिम बहुल कई देशों में हिंदुओं की जनसंख्या घटने वाली है. खासतौप पर बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में स्पष्ट रूप से यह गिरावट देखने को मिल सकती है. 

रिसर्च में यह भी बताया गया कि भारत साल 2050 में 77 प्रतिशत हिंदू आबादी के साथ हिंदू बहुल राष्ट्र बना रहेगा. वहीं भारत में मुसलमानों की आबादी 31 करोड़ से भी ज्यादा हो जाएगी, जिससे भारत इंडोनेशिया को पछाड़कर सबसे ज्यादा मुस्लिम जनसंख्या वाला देश बन जाएगा. 

प्यू रिसर्च सेंटर’ की रिसर्च के मुताबिक यूरोप में मुसलमानों की आबादी फिलहाल स्थिर ही रहेगी. साल 2010 में वहां मुस्लिम आबादी 2.7 प्रतिशत थी, जो साल 2050 में भी कुछ ऐसे ही रहने वाली है.

Share With

मध्यप्रदेश