May 20 2025 / 12:27 PM

इंदौर से मथुरा आए तीन सगे भाइयों की मौत, एक घायल

संकल्पदूत। इंदौर से मथुरा अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए एक परिवार के सदस्य सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा मथुरा के जैत इलाके में स्थित छटीकरा देवी आटस मार्ग पर कृष्णा कुटीर के पास हुआ। परिवार टेंपो से वृंदावन दर्शन के लिए निकला था, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। हादसे में चंदन नगर के राजनगर निवासी तीन सगे भाई- हुकुम चंद शर्मा (40), प्यारे लाल शर्मा (60) और मुकेश शर्मा (45) सहित मथुरा के ड्राइवर साबिर की मौत हो गई। वहीं, इंदौर का शिवम शर्मा (20) घायल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, प्यारे लाल शर्मा 420 पापड़ फैक्ट्री में काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। हुकुम चंद शर्मा गाड़ियों की बॉडी बनाने का काम करते थे और उनके घर में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। मुकेश शर्मा का गैरेज था और उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। हादसे की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में मातम छा गया। रविवार को सभी शव इंदौर पहुंचेंगे, जहां परिवार के सदस्य उनकी अंतिम यात्रा के लिए तैयार होंगे।

शवों के टुकड़े सड़क पर चिपक गए

मथुरा पुलिस के मुताबिक, टेंपो और थार वाहन की टक्कर के बाद एक डंपर ने टेंपो के ड्राइवर और तीनों सगे भाइयों को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयंकर था कि मृतकों के शरीर के टुकड़े सड़क पर चिपक गए। पुलिस ने शव के टुकड़ों को फावड़े से समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा, मृतकों के शरीर के अंग सड़क पर बिखरे हुए थे।

रविवार को शव इंदौर लाए जाएंगे और वहां परिवार की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दर्शन कर होटल लौटते समय हुआ हादसा

यह घटना तब घटित हुई जब टेंपो चालक साबिर, हुकुमचंद, प्यारे लाल और मुकेश, घायल शिवम शर्मा को प्रेम मंदिर से होटल वापस छोड़ने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी टेंपो की एक थार से टक्कर हो गई, जिसके बाद डंपर ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share With

मध्यप्रदेश