Apr 12 2025 / 12:08 PM

कार्तिक की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का ट्रेलर रिलीज

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर के रिलीज होते ही फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। महज ढाई मिनट के इस ट्रेलर में लोगों की हंसी नहीं रुक पा रही है। फिल्म में जहां कार्तिक आर्यन ‘चिंटू त्यागी’ का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं, अनन्या पांडे ‘तपस्या’ और भूमि पेडनेकर ‘वेदिका त्रिपाठी’ के रोल में नजर आ रही हैं।

पति पत्नी और वो का ट्रेलर लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि देखते ही देखते 4 लाख से भी ज्यादा व्यूज और कमेंट्स आ गए हैं। ‘पति पत्नी और वो’ के ट्रेलर की शुरुआत ‘चिंटू त्यागी’ यानी कार्तिक आर्यन के परिचय से शुरू होती है, जो जॉब पाने के बाद भूमि पेडनेकर से शादी करते हैं। लेकिन ऑफिस में काम करते वक्त उनकी मुलाकात अनन्या पांडे से होती है, जिसे देखते ही वह उन्हें अपना दिल दे बैठते हैं।

वीडियो में चिंटू त्यागी का किरदार काफी उभर कर सामने आया है। वहीं, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी अपनी-अपनी भूमिका में खूब जमी हैं। मुख्य किरदारों से अलग बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा पर आधारित ‘पति पत्नी और वो’1978 में आई पति पत्नी और वो का रिमेक है, जो कि 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

Share With

मध्यप्रदेश