Apr 18 2025 / 5:25 AM

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया। दर्शक अपने पसंदीदा ऐक्टर की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘दबंग’ की पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में सलमान खान की पुलिस की दबंग छवि देखने को मिल रही है। इसके साथ ही एक बार फिर फिल्म के डायलॉग, ऐक्शन और रोमांस से लोगों का भरपूर मनोंरजन करेंगे। सलमान खान फिर से चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म ‘दबंग 3’ सिनेमाघरों में 20 दिसंबर 2019 को क्रिसमस को रिलीज होने जा रही हैं। सलमान खान के साथ एक बार फिर प्रभुदेवा ने काम किया है और इस फिल्म को निर्देशित किया है। सलमान खान और सोनाक्षी के अलावा फिल्म किच्चा सुदीप और सई मांजरेकर भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए सई मांजरेकर डेब्यू कर रही हैं।

Share With

मध्यप्रदेश