Apr 04 2025 / 11:45 PM

फिल्‍म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर रिलीज

नई दिल्ली। इरफान खान और करीना कपूर की फिल्‍म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट और 55 सेकंड के इस ट्रेलर में कॉमेडी भी है और इमोशन भी। साथ ही बाप-बेटी के प्‍यार के रिश्‍तों की बुनी एक कहानी भी। फिल्‍म में इरफान और करीना के अलावा राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाडिया, रणवीर शौरी और कीकू शारदा मुख्‍य भूमिका में हैं।

यह ट्रेलर आपको हंसायेगा, रुलायेगा और फिर हंसायेगा। इस फिल्‍म के जरिये पहली बार इरफान और करीना स्‍क्रीन शेयर कर रहे हैं। वहीं इरफान लंबे समय बाद फिल्‍म में वापसी कर रहे हैं। बता दें कि फिल्‍म का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं। फिल्‍म 20 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share With

मध्यप्रदेश