कोरोना वायरस: ट्रंप ने यूरोप से अमेरिका यात्रा पर लगाई 30 दिन की रोक

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस या COVID-19 के संक्रमण के चलते सभी यूरोपीय देशों से अमेरिका की यात्रा पर 30 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान सिर्फ ब्रिटेन के लोग ही अमेरिका की यात्रा कर सकेंगे। ब्रिटेन के अलावा किसी भी देश के नागरिक को अमेरिका की यात्रा की इजाजत नहीं होगी।
बता दें कि कोरोना वायरस को WHO ने भी महामारी घोषित कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधित करते हुए बताया कि 30 दिनों के लिए यूरोपीय देश के नागरिक अमेरिका नहीं आ सकेंगे। सिर्फ ब्रिटेन के नागरिकों को अमेरिका आने की छूट दी गई है। ब्रिटेन को छोड़कर किसी भी यूरोपीय देश के नागरिक किसी भी मार्ग से अमेरिका नहीं जा सकेंगे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे कठोर लेकिन जरुरी कदम बताया। उन्होंने बताया कि अमेरिकी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों से बातचीत के बाद अमेरिकी पॉलिसीधारकों की पॉलिसी अब कोरोना वायरस भी कवर करेंगी। ट्रंप ने कोरोना वायरस को ‘हॉरिबल इंफेक्शन’ कह कर संबोधित किया। अब तक अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते 38 लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि 8 लोगों की मौत हाल ही में हुई है।