Apr 12 2025 / 12:18 PM

ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास का बड़ा बयान- मंदिर बनाने के लिए सरकार से नहीं लेंगे पैसा

नई दिल्ली। राममंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक में मंदिर आंदोलन से जुड़े महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष जबकि पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र को मंदिर निर्माण समिति की कमान सौंपी गई। वहीं विश्व हिंदू परिषद नेता चंपत राय को ट्रस्ट का महासचिव और स्वामी गोविंद गिरि कोषाध्यक्ष बनाया गया।

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने के लिए सरकार से एक भी पैसा नहीं लेंगे। इसके साथ बही उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को राम मंदिर निर्माण में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या आमंत्रित किया जाएगा।

आगे कहा कि मंदिर के निर्माण के लिए सरकार से कोई अनुदान नहीं लिया जाएगा। मंदिर जनता के योगदान से बनाया जाएगा। सरकार के पास पहले से ही कई समस्याएं हल करने के लिए हैं, हमारे पास ज्यादा बोझ नहीं है।

इससे पहले राम जन्मभूमि ट्रस्ट की पहली बैठक के बाद ट्रस्ट के चार प्रमुख पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इनमें ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज भी शामिल थे। करीब 1 घंटे तक चली मुलाकात में पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को ट्रस्ट के गठन और सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Share With

मध्यप्रदेश