May 22 2025 / 5:47 AM

पंजाब में दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार: मिलिट्री और एयरफोर्स बेस की सूचनाएं ISI को भेज रहे थे; पाक राजदूत की भारत को परमाणु हमले की धमकी

अमृतसर/नई दिल्ली। पंजाब पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर से दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों पर सैन्य छावनियों और एयरफोर्स बेस की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान भेजने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि ये दोनों आईएसआई (ISI) के लिए काम कर रहे थे।

गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसाएं सतर्क, कई स्थानों पर छापेमारी जारी

गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वे सैन्य गतिविधियों की जासूसी कर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को जानकारी भेजते थे। इनके मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

पाक राजदूत का भड़काऊ बयान: भारत पर परमाणु हमले की धमकी

इस बीच, रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली का बयान विवादों में आ गया है। उन्होंने रूसी मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, तो इस्लामाबाद “पूरी ताकत” से जवाब देगा, चाहे वह परमाणु हमला ही क्यों न हो। उनके इस बयान को भारत विरोधी भड़काऊ बयान के तौर पर देखा जा रहा है।

LoC पर लगातार 10वें दिन पाकिस्तानी गोलाबारी, कई इलाकों में तनाव

पाकिस्तान की सेना ने लगातार 10वें दिन नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। शनिवार को कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टर में फायरिंग की गई। इसके अलावा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा और सुंदरबनी इलाकों में भी पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की खबर है।

भारत ने जताई कड़ी आपत्ति, सैन्य और राजनयिक स्तर पर नजर रखी जा रही

भारत ने पाकिस्तानी राजदूत के बयान और LoC पर हो रही लगातार गोलीबारी पर कड़ी आपत्ति जताई है। रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय इस पूरी स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।

Share With

मध्यप्रदेश