U-19 World Cup: पाकिस्तान ने जीता टॉस, बल्लेबाजी करने का फैसला

नई दिल्ली। चार बार की वर्ल्ड चैम्पियन भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी तो उसका लक्ष्य लगातार तीसरे फाइनल में प्रवेश का होगा। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी दी है। कुल मिलाकर भारत के पास सातवीं बार फाइनल में पहुंचने का मौका है।
दोनों टीमें सेमीफाइनल तक की राह में अपराजेय रही हैं। भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया। पाकिस्तान के कप्तान रोहेल नजीर ने इस मैच को लेकर बनी हाइप को ज्यादा तूल देने से इनकार किया लेकिन यह हकीकत है कि टूर्नामेंट में यह सबसे ज्यादा दबाव वाला मैच होगा।
टीमें-
भारत –
यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।
पाकिस्तान –
हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, रोहेल नजीर (कप्तान), फहाद मुनीर, कासिम अकरम, मोहम्मद हैरिस, इरफान खान, अब्बास आफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली, मोहम्मद आमिर खान।