Apr 22 2025 / 10:31 AM

उद्धव ठाकरे ने मराठी में ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ

मुंबई। उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम 6:40 बजे शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार समर्थकों के अलावा द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी मौजूद रहे।

इनके अलावा मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी समारोह में पहुंचे। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उद्धव को बधाई दी, लेकिन समारोह में न शामिल हो पाने पर खेद भी जाहिर किया। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव को शपथ दिलवाई।

उद्धव ठाकरे के बाद शिवसेना के एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई है। इसके बाद एनसीपी कोटे से विधायक दल के नेता जयंत पाटिल और छगन भुजबल को शपथ दिलाई गई। उद्धव शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि वे इस बैठक में किसानों की कर्जमाफी से जुड़ा फैसला ले सकते हैं।

Share With

मध्यप्रदेश