Apr 20 2025 / 4:22 PM

अमेरिकी सरकार बोइंग कंपनी पर लगा सकती है चार अरब का जुर्माना

वाशिंगटन। अमेरिका की सरकार एरोस्पेस बेड़े के 133 विमान में दोषपूर्ण पार्ट लगाने के कारण बोइंग कंपनी पर लगभग चार अरब का जुर्माना लगा सकती है। अमेरिका के संघीय विमानन प्राधिकरण (फा) ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा, फा ने लगभग 133 विमानों में दोषपूर्ण पार्ट लगाने के कारण बोइंग कंपनी के खिलाफ 3.9 अरब से अधिक का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव दिया है।

Share With

मध्यप्रदेश