Apr 12 2025 / 12:12 PM

नागरिकता बिल को लेकर असम-बंगाल के बाद दिल्ली में भी हिंसक प्रदर्शन

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर असम-बंगाल के बाद दिल्ली में भी प्रदर्शन हिंसक हो गया है। बिल के विरोध में रविवार सुबह से ही जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के छात्र और स्थानीय लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं। इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कारों और बसों में तोड़फोड़ मचा दी। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसूगैस छोड़ने के साथ ही लाठीचार्ज करने पड़ा।

जानकारी के मुताबिक भीड़ ने 3 बसों में आग लगा दी है। पुलिस प्रदर्शनकारियों को विश्वविद्यालय तक धकेलने की कोशिश कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के सामने मथुरा रोड बंद कर दिया है। इस कारण ओखला अंडरपास से सरिता विहार तक ट्रैफिक बंद है।

बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल 9 दिसंबर को लोकसभा और 11 दिसंबर को राज्यसभा से पास हो गया था। 12 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दस्तखत के बाद यह कानून बन गया। कानून को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार प्रदर्शन-हिंसा हो रहा है।

Share With

मध्यप्रदेश