Apr 20 2025 / 4:13 PM

Vivo ने भारत में लॉन्च किया स्मार्टफोन Vivo Y11

नई दिल्ली। Vivo ने अपनी Y सीरीज का नया बजट स्मार्टफोन Y11 2019 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 8,990 रुपये रखी है। इस फोन की सेल अमेज़न और ऑफिशियल वेबसाइट पर कल यानी 25 दिसंबर से शुरू होगी। सस्ता होने के बावजूद फोन में डुअल कैमरा, बैटरी और एचडी डिस्प्ले जैसे कई खास फीचर्स हैं।

Vivo Y11 में 6.35 इंच का HD प्लस वॉटर नॉच डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजोलूशन 720×1544 पिक्सल है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 एसओसी मिलेगा। वीवो का यह बजट फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ग्राहक इस फोन को मिनरल ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरे में यूज़र्स को पाम कैप्चर, वॉइस कंट्रोल, टाइम-लेप्स, स्लो-मोशन, एचडीआर और कैमरा फिल्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 4.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, यूएसबी ओटीजी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। पावर के लिए Vivo Y11 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Share With

मध्यप्रदेश