Apr 22 2025 / 10:31 AM

इंदौर के गांव-गांव में किया जा रहा है मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक

ग्रामीणों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश

इंदौर। आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर सके, इसके लिए इन्दौर जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक गांव में मतदाता जागरूकता की विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है कि वे 13 मई को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने जाएं और देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत इंदौर जिले की ग्राम पंचायत काँकरिया बोर्डिया सांवेर में मानव श्रृंखला बना कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

Share With

मध्यप्रदेश