Apr 04 2025 / 11:47 PM

महाराष्ट्र की कुंडली हम ही बनाएंगे: संजय राउत

नई दिल्ली। महराष्ट्र में सत्ता की कुर्सी को लेकर मचे घमासान के बीच शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर फिर निशाना साधा है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र की कुंडली तो हम ही बनाएंगे। कुंडली में कौन सा ग्रह कहां रखना है और कौन से तारे जमीन पर उतारने हैं, किस तारे को चमक देनी है, इतनी ताकत आज भी शिव सेना के पास है।

बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और बीजेपी में मंथन जारी है। दोनों ही पार्टियों की ओर से जमकर बयानबाजी भी हो रही है। बीते दिनों शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान दिया था कि भारतीय जनता पार्टी को 50-50 फॉर्मूले का वादा निभाना चाहिए और गठबंधन धर्म निभाना चाहिए।

इसी दौरान संजय राउत ने कहा था कि शिवसेना के पास कई विकल्प हैं, लेकिन हम उनपर विचार नहीं करना चाहते हैं। इससे पहले बीजेपी के सांसद संजय काकडे ने कहा था कि शिवसेना के करीब 45 सांसद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें अपने फैसले पर सोचना चाहिए। उन्होंने कहा था कि शिवसेना के मंत्रियों को सरकार में रहने की आदत हो गई है।

Share With

मध्यप्रदेश