Apr 20 2025 / 4:13 PM

वेलिंग्टन टेस्ट: न्यूजीलैंड को 51 रनों की बढ़त

वेलिंग्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिसर्व मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 165 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट गंवा कर 216 रन बना लिए हैं।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कॉलिन डी ग्रैंडहोम (4 रन) और बीजे वॉटलिंग (14 रन) क्रीज पर थे। पहली पारी के आधार पर कीवी टीम ने टीम इंडिया पर अभी तक 51 रनों की बढ़त बना ली है। भारतीय पारी सिमटने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की शुरुआत की, लेकिन तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भारत को जल्द ही पहली सफलता दिला दी।

उन्होंने लंच के बाद टॉम लाथम (11) को विकेट के पीछे कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। ईशांत शर्मा ने टॉम ब्लंडेल को बोल्ड कर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा दिया। टॉम ब्लंडेल 30 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट 73 के कुल स्कोर पर गिरा। रॉस टेलर 44 रन बनाकर आउट हुए। ईशांत शर्मा की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने उनका कैच लिया।

टेलर ने विलियमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की थी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शतक से चूक गए और 89 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद शमी ने विलियमसन को सब्स्टीट्यूट फील्डर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। रविचंद्रन अश्विन ने हेनरी निकोल्स को 17 रन पर आउट किया। विराट कोहली ने स्लिप में हेनरी निकोल्स का कैच लिया।

Share With

मध्यप्रदेश