कोरोना का खौफ, वेस्टइंडीज ने रद्द किए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट

नई दिल्ली। विश्व भर में खतरनाक होते जा रहे कोरोना वायरस का असर खेल जगत पर भी पड़ा है। इसके चलते लगातार क्रिकेट सीरीज और टूर्नामेंट्स को रद्द किया जा रहा है। पहले भारत-अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज को कोरोना के चलते स्थगित करना पड़ा। इस दोनों सीरीज में एक-एक मैच हो चुका था।
अब इस लिस्ट में नया नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट का जुड़ा है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 16 मार्च से लेकर अगले 30 दिनों तक सभी टूर्नामेंट और फेस-टू-फेस ग्रुप मीटिंग्स को सस्पेंड कर दिया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के मेडिकल ऑफिसर इजराइल दवलत के द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि हमारे खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स और स्टाफ की सुरक्षा एवं हेल्थ क्रिकेट वेस्टइंडीज के लिए सबसे जरूरी है।
हमने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को यह सुझाव दिया है कि वो वायरस के खतरे को कम करने के लिए प्रोएक्टिव पॉलिसी स्टेप्स लें। इस फैसले के बाद प्रभावित होने वाले टूर्नामेंटों में रीजनल अंडर-15 ब्वॉयज़ चैंपियनशिप, रीजनल अंडर-19 गर्ल्स चैम्पियनशिप और 26 मार्च से शुरू होने वाली वेस्ट इंडीज़ चैंपियनशिप के फ़ाइनल दो राउंड हैं।