Apr 12 2025 / 2:00 PM

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का चौथा और शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा। 12 दिनों के सत्र में सदन की 11 बैठकें होंगी। सत्र 6 दिसंबर को खत्म होगा। इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। सत्र के दौरान धान खरीदी का मुद्दा गरमाने के आसार हैं। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की केंद्र सरकार के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

12 दिनों तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कई अहम मुद्दों पर सदन में चर्चा होंगे। माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र में धान खरीदी का मुद्दा सबसे अहम होने वाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी का मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। साथ ही लिखा है कि अगर केंद्र सरकार ऐसा नहीं कर सकती है तो प्रदेश सरकार को ऐसा करने की अनुमति प्रदान की जाए। सत्र के ऐलान के बाद से विपक्ष, सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनाने में जुट गया है।

Share With

मध्यप्रदेश