May 22 2025 / 10:43 AM

कार की इन दिक्कतों को खुद ही कर सकते हैं ठीक! समय के साथ होगी पैसों की बचत

अगर आप अक्सर कार से सफर करते हैं तो आपको कुछ गाड़ी के बारे में कुछ चीजों की जानकारी होनी चाहिए। ऐसा होने से कई बार मुश्किल स्थिति में काम आसान हो जाता है। जी हां, यहां पर ध्यान देने वाली बात है कि आपको कार के कुछ पार्ट्स के बारे में अच्छी डिटेल होनी चाहिए। ऐसा होने से समय के साथ-साथ कई बार पैसों की भी बचत हो जाती है।

इंजन की परेशानी

कार का इंजन काफी अहम पार्ट है। ऐसे में इंजन में अगर कोई छोटी सी परेशानी भी आती है तो ज्यादातर लोग फौरन मैकेनिक या कार सर्विस सेंटर की ओर जाते हैं। मगर आपको इंजन के बारे में थोड़ी सी भी जानकारी है तो आप सबसे पहले खुद ही समस्या को देखेंगे। ऐसा होने से पैसों की बचत हो जाती है। इसके अलावा कई बार अकेले होने पर दिक्कत ठीक करने में आसानी हो जाती है।

बैटरी में दिक्कत

कार की बैटरी भी गाड़ी चलने के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। आग जानते ही होंगे कि अगर कार की बैटरी डिस्चार्ज हो जाए तो इससे गाड़ी के सभी इलेक्ट्रिक पार्ट्स काम नहीं करते हैं। कार की बैटरी में वैसे तो कभी भी परेशानी हो सकती है। हालांकि, बारिश और सर्दियों के दौरान बैटरी में अक्सर दिक्कत देखने को मिलती है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि कार में बैटरी किस जगह पर है और बैटरी कैसे चेक करनी है।

ओवरहीटिंग

कार में ओवरहीटिंग होना कोई बड़ी समस्या नहीं है। मगर यह बड़ी तब बन जाती है, जब कार चलाने वालों को इस बारे में सही जानकारी नहीं होती है। अक्सर गर्मियों के मौसम में कार में ओवरहीटिंग की परेशानी आती है। इस स्थिति में अगर आप किसी मैकेनिक की मदद लेंगे तो इसमें समय के साथ खर्चा भी होगा। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि ओवरहीटिंग की दिक्कत को कैसे ठीक करना है।

ब्रेकिंग सिस्टम

कार का ब्रेकिंग सिस्टम वाहन और यात्री दोनों की सुरक्षा के लिए काफी जरूरी है। अक्सर बारिश और सर्दी के मौसम में कार के ब्रेकिंग सिस्टम में छोटी-मोटी परेशानी देखने को मिलती है। कई बार ब्रेक का लगातार इस्तेमाल करने से ब्रेक पैडल में से आवाज आने लगती है। ऐसे में अगर आपको ब्रेक पैडल या सिस्टम की सही जानकारी हो तो आप खुद ही परेशानी को ठीक कर सकते हैं। ऐसा होने से आपका समय और पैसा दोनों बचेगा।

Share With

मध्यप्रदेश